![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/01/img-20231231-wa04275781258859373672989.jpg)
महासमून्द। सांसद विजय बघेल ने किया डॉक्टर ज्योति किरण की पुस्तक” कुर्मी क्षत्रिय समाज की लोक संस्कृति ‘का विमोचन
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज का 13वां प्रांतीय अधिवेशन व 22 वां कुर्मी सांझा कार्यक्रम समाज के लोगों के गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 23,24 दिसंबर को कुरूद में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुर्मी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर श्री बी एस निरंजन व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी सांझा के श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्गा ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय चंद्राकर विधायक कुरूद ने की। व विशेष अतिथि के रूप में श्री विनोद सेवालाल चंद्राकर रहे। 22वां कुर्मी सांझा अधिवेशन 23 व 24 दिसंबर में व्याख्याता डॉ ज्योति किरण चंद्राकर ,पति श्री कमलेश कुमार चंद्राकर द्वारा लिखित पुस्तक” कुर्मी क्षत्रिय समाज की लोक संस्कृति “का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।पुस्तक के विमोचन पश्चात डॉ ज्योति किरण ने बताया कि यह पुस्तक कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोक संस्कृति को बताता है ।साथ ही यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी बताता है। इस किताब में छत्तीसगढ़ में प्रचलित संस्कृति ,लोक विश्वास ,व्रत व त्यौहार मनाने के रीति- रिवाज को बताया गया है। साथ ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में इन रीति रिवाज में क्या-क्या बदलाव हुए हैं उसको विस्तार पूर्वक बतलाया गया है। ग्रामीण व शहरी अँचल में हुए बदलाव को उत्तरदाताओं से संकलित किया गया है। यह पुस्तक शोध अध्ययन है जिसे पुस्तक का स्वरूप दिया गया है। व स्वराज प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित कराया गया है ,जिसका आईएसबीएन नंबर 9789 395 695008 है। यह किताब आने वाली युवा पीढ़ी के लिए धरोहर होगा ,जिसके माध्यम से वह अपनी संस्कृति, संस्कार, व्रत व त्यौहार मनाने के रीति- रिवाज को जान सकते हैं। समझ सकते हैं ।यह किताब छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,जागृति, प्रगति और उत्थान हेतु सभी का ,खास तौर पर युवाओं के पथप्रदर्शन व पुनर्जागरण में महति भूमिका अदा करेगा ।पुस्तक के विमोचन पर कुर्मी समाज के सभी लोगों ने, व घर परिवार के लोगों ने ज्योति किरण को बहुत-बहुत बधाई दी।