![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221123-WA0003-300x167.jpg)
खल्लारी/ जल है तो कल है, विषयक पर युनिसेफ की सहयोगी संस्था एक्शन फाॅर कम्यूनिटी इम्पावरमेंट द्वारा कोमा पंचायत में जनजागरुता कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कोमा में पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामवासी, स्कुलीय बच्चे संहित शिक्षक - शिक्षिकाओं के विशेष उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड़ महासमुंद एवं युनिसेफ के मार्गदर्शन व सहयोग से उक्त अभियान का सफल आयोजन ग्राम कोमा में हुआ। जहां इस आयोजन की अध्यक्षता कोमा पंचायत के सरपंच श्रीमति सविता गोस्वामी ने किया। वहीं इस अवसर पर ए.सी.ई./युनिसेफ के समन्वयक राजेश कुमार, अबसर अहमद ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य, जल संरक्षण के महत्व व जल सुरक्षा आदि विषयों पर आधारित डाॅक्युमेंट्री प्रर्दशित कर विशेष रूप से विस्तृत जानकारी ग्राम कोमा के पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं स्कुलीय बच्चे संहित शिक्षक शिक्षिकाओं के
उपस्थित में दी गई। आयोजन को लेकर इससे पहले ग्राम पंचायत कोमा के सरपंच श्रीमति सविता गोस्वामी के नेतृत्व में ग्रामवासी एवं स्कुलीय बच्चे संहित शिक्षक शिक्षिकाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव के प्रमुख चौंक – चौराहें से होते हुये गलि मोहल्ले में जन जागरुकता रैली निकाल कर जल संरक्षण पर आधारित नारों का उद्घोष करते हुये संघन अभियान चला कर ग्रामवासीयों को जागरूक कर जल संरक्षण के लिए अपील भी किया गया।