जनता की नब्ज टटोलने प्रकाश चन्द्राकर का”घर-घर संपर्क यात्रा”

Please share

महासमुंद। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार प्रकाश चन्द्राकर ने स्थानीय पुराना रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा हैं कि पालिका में ढाई साल के मेरे कार्यकाल में शहर के नागरिकों की समस्या को मैंने बहुत ही करीब से देखा,और समझा है। उन समस्यों के समाधान के लिए हर संभव ईमानदार कोशिश मैंने किया। नगर विकास में शहर के नागरिकों से रायशुमारी कर जो सुझाव मुझे मिले,उससे मुझे बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है। इसी फीड बैंक को जानने मकर संक्रांति 15 जनवरी से हम “घर-घर संपर्क यात्रा” की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस यात्रा के जरिए जानेंगे कि हमारे ढाई साल का कार्यकाल,फिर उसके बाद के ढ़ाई साल में नगर विकास और मूलभूत सुविधाओं में क्या अंतर नागरिकों ने पाया है। और नगर विकास में नागरिकों की भागीदारी कितनी होनी चाहिए,यह उन्हीं से जानेंगे। इसलिए हम “हर घर संपर्क यात्रा’ को सशक्त माध्यम मानकर डोर टू डोर नागरिकों से मिलेंगे।
मेरे ढाई साल के कार्यकाल में नगर विकास के जो खाका तैयार किया था किसी कारणवश उससे हम चुक गए। लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बाद भी सीमित संसाधनों से नगर पालिका के मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाया है। मानव जीवन में सबसे आवश्यक वस्तूओं में एक पानी है। नागरिकों को पानी की किल्लत से जूझना ना पड़े इसके लिए हमने कबाड़ से जुगाड़ कर नगर की लगभग 80 हजार आबादी को भीषण गर्मी में तीन टाईम पानी सप्लाई कर नगर को टैंकर मुक्त पेयजल कीसुविधा मुहैया कराया। हालांकि हमारे लिए यह कर पाना आसान नहीं था, फिर भी ईमानदारी के साथ कोशिश करते चले गए और उसमें हम सफल भी हुये। हम सब के बीच एक ऐसा भी बुरा दौर आया था वो है वैश्विक महामारी कोरोना। ऐसे प्राकृतिक आपदा में नगर धैर्यशील नागरिकों का साथ मिला इसका सामना किया। हमने नगर वासियों को निःशुल्क मास्क, सेनेट्राइजर, सूखा राशन का वितरण कर विपदा की घड़ी का मिलकर सामना किया। और वैश्विक महामारी से उबरने में सफल रहे। इस बीच बहुतों ने अपनों को खोया हैं जिसका दुःख है। इसके अलावा शहर के मध्य स्थित नेशनल हाईवे के डिवाईडर पर हाईमास्क स्ट्रीट लाइट लगवाकर शहर को एक नई पहचान देने का काम किया है, शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने हेतु एक निजी कंपनी से एग्रीमेंट कर नो लॉस नो प्रॉफिट की तर्ज पर मुख्य चैराहों जैसे नेहरू चौक, अम्बेडकर चौक, बरोंडा चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाकर शहरवासियों को समर्पित किया। पुराना सिविल लाइन स्थित खाली पड़े एसडीएम निवास को नगर पालिका के नए भवन हेतु प्राकल्लन तैयार कर सरकार से पत्राचार किया। मुख्य मार्ग स्थित फुटपाथ व्यवसायियों को व्यवस्थापन के तहत एक सीमित शुल्क में टाउनहॉल के सामने शासकीय भूमि पर दुकानों का निर्माण कर व्यवस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ किया। मूलभूत सुविधाएं सड़क, पानी, बिजली तथा सफाई हेतु अपने ढाई साल के अल्पकालिन कार्यकाल का आंकलन अब मेरे द्वारा नहीं इस शहर की 80 हजार आबादी करेगी। और जो वादे अधूरे रह गए हैं उसे लेकर नागरिकों का क्या राय है उसे जानने घर-घर संपर्क यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। पार्टी अगर मुझे प्रत्याशी बनाती हैं तो जरूर चुनाव लड़ूंगा

Leave a Comment