वो लोगों में नफरत फैलाने का काम करते हैं,हम खुशियां :अग्नि

Please share

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने ग्राम पंचायत लहंगर के आश्रित ग्राम मोहकम में कृषक विश्राम भवन का शिलान्यास किया। बीज निगम के सीएसआर मद से स्वीकृत 10 लाख की लागत से बनने जा रहा यह कृषक विश्राम भवन क्षेत्र के किसानों के लिए महत्वपूर्ण सौगात होगा।
इस मौके पर श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में पहले सिर्फ एक मंडी और दो उपमंडियां थीं, जबकि आज 20 से अधिक धान खरीदी केंद्र हैं, जहां किसान अपनी फसल सुविधापूर्वक बेच पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए जहां-जहां भी आवश्यकता थी, वहां धान खरीदी केंद्र और उपकेंद्र खोले। फसल बेचने के बाद किसानों को त्वरित भुगतान भी मिल रहा है। 2500 का वादा था, हमारी छत्तीसगढ़ सरकार आज उससे भी अधिक 2640 रुपए की दर से धान खरीद रही है। श्री चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपत्ति लगाई थी कि आप घोषित समर्थन मूल्य से अधिक दर पर धान नहीं खरीद सकते, तब छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर अंतर की राशि किसानों को देने की व्यवस्था की। आज देश में धान का सबसे अधिक दाम छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रहा है। यहां के किसान खुशहाल हो रहे हैं। किसान ही नहीं, छत्तीसगढ़ सरकार की न्याय पूर्ण योजनाओं से प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है, खुशहाली आ रही है। हम लोगों का जीवन स्तर उठाने का काम कर हैं और दूसरी ओर केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाते ही जा रही है। ऐसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में नफरत फ़ैलाने का काम भी किया जा रहा है। जबकि यह देश सबका है, इस देश को बनाने में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबका योगदान है। हम सदियों से आपस में प्रेम और भाईचारा के साथ रहते आए हैं, हमारी एकता ही हमारी ताकत है, इसे बनाए रखना है।
इससे पूर्व ग्राम पहुंचने पर श्री चंद्राकर का बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लहंगर के अध्यक्ष राधेलाल सिन्हा, राधेश्याम ध्रुव, ग्राम प्रमुख मोहनलाल सिन्हा, उपसरपंच पोषण यादव, दौवाराम ध्रुव, नंदकुमार विश्वकर्मा, ईश्वर ध्रुव, कुंजराम सिन्हा, यशवंत सिन्हा, मनोज ध्रुव, यादराम सेन, लक्ष्मण निषाद, डिगेश्वर ध्रुव, ललित सिन्हा, रमेश सिन्हा, कृष्णकुमार ध्रुव, सियाराम यादव, वेदराम ध्रुव, अमर सिंह ध्रुव, चंद्रशेखर चंद्राकर, चूड़ामणि डडसेना आदि मौजूद थे।

Leave a Comment