महासमुंद। पवित्र सावन मास के अंतिम शनिवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत…अपने सैकड़ो समर्थकों की लाव लश्कर लेकर नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग. नगर जनों के उत्तम स्वास्थ्य प्रगति की कामना लिए..क्षेत्र के पवित्र श्वेत गंगा परिसर ग्राम बम्हनी के बम्हणेश्ववर मंदिर से….कनेश्वर नाथ तक निकली कांवड़ यात्रा…महासमुंद शहर के प्रमुख चौक चौराहों में…बोल बम जय शिव शंकर के शंखानांद लगाते निकली l
नपा अध्यक्ष के कावड़ यात्रा का प्रथम स्वागत…वल्लभाचार्य कालेज के छात्र छात्राओं ने…पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया व जय महाकाल के नारे लगाते हुए नपा अध्यक्ष के साथ सेल्फी ली l ततपश्चात यात्रा शहर के वार्ड सीमा से लगे वार्ड नं 29 गुरु गोविंद उद्यान के समीप वार्ड के युवा समिति के राजू भाई रितेश सिंह आदि अनेक युवा जनों अपने सेवा पंडाल में स्वागत किया व जलपान कराया l नपा अध्यक्ष की कावड़ यात्रा बाबा रामदेव मंदिर मार्ग से होकर गांधी चौक पहुँची जहाँ वार्ड 15 के युवा संघ ने आतिशबाजी से स्वागत किया ततपश्चात… स्थानीय महामाया चौक में नरेश नायक व साथियों ने श्रीफल भेंट कर यात्रा का आत्मीय स्वागत किया l
स्थानीय विठोबा टाकीज चौक में युवा नेता.. अक्षय साकरकर व।साथियों ने पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का उत्साह वर्धन किया l
स्थानीय नेहरू चौक में सुनील चंद्राकर दीपक चंद्राकर आशीष शुक्ला मुरारी साहू राजेश पाल , प्रताप आबिलकर कौशिक राठौर व अनेक साथियों ने जमकर आतिशबाजी कर यात्रा का स्वागत किया l
श्रीमती महिलाग ने यात्रा के प्रमुख उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि पवित्र सावन मास में भगवान भोलेनाथ …नगर वासियो के प्रगति स्वास्थ व नगर विकास की उन्नति का उद्देश्य लेकर यह कावड़ यात्रा निकाला गया है जिसमे नगर की मातृ शक्तियों ने अहम भागीदारी यात्रा में दिखाई है शिव भक्ति के माध्यम से नगर वासियो में आपसी प्रेम सौहार्द्र का वातावरण कायम रहे व भगवान भोलेनाथ की हम सभी पर कृपा बनी रहे l
कावड़ यात्रा में नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग के साथ… पार्षद सरला मदनकार श्रीमती माया पांडे ,सोनम रामटेके…ईशा टंडन , राखी ममता , डाली मदनकार सुनील नायक पार्षद बबलू हरपाल , सूरज नायक , गुलाब राजपुरोहित रूपेश महिलांग रविन्द्र महानंद ,नितीन राजपुरोहित ,सोमेश महिलांग , कान्हा चंद्राकर रिंकू महानंद सहित सैकडो संख्या में नगर वासी व शुभचिंतक उपस्थित थे l
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/08/1001517180-1024x683.jpg)