महासमुंद। राज्य व केंद्र सरकार की लचर नीतियों के चलते बायपास निर्माण की प्रकिया अधर में लटकी हुई है उक्त निर्माण कार्य अधर होने के चलते शहर सहित संपूर्ण क्षेत्रवासियों की जान जोखिम में निरंतर पड़ी हुई है .आज घटित जानलेवा हादसों का दौर जो निरंतर व्याप्त है बायपास निर्माण से ही रुकेगा….उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने विज्ञप्ति में कही l
पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि शहर में बायपास निर्माण के अभाव में प्रतिदिन सड़क हादसे आम बात है आज घटित जानलेवा दुर्घटना उसी कड़ी का एक उदाहरण है l बायपास निर्माण के लिए राज्य व केंद्र में आसीन सरकार बेसुध है और निर्वाचित जनप्रतिनिधि सत्ता सुख में कुंभकर्णी निद्रा का आनंद ले रहे है जो अत्यंत गंभीर विषय के साथ लोकतंत्र में मिले उत्तरदायित्व कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व निष्किय होने का साक्ष्य है
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने बायपास निर्माण के लिए आवश्यक दिशा दिशा निर्देश अपने पत्र के माध्यम से मेरे मांगपत्र के आधार पर दिए थे परंतु राज्य सरकार व संबंधित विभाग के अधिकारी पूर्व व वर्तमान सत्तारूढ़ जनप्रतिनिधियों के अडगेबाजियो के चलते व श्रेय की राजनीति के अहम के चलते आज निर्माण प्रकिया कागजो में भी प्रारंभ नही हो पाया जो बेहद चिंतनीय है l
श्रीमती महिलांग ने कहा कि राज्य सरकार बायपास निर्माण पर अपनी उपेक्षापूर्ण नीतियों से हटकर शहर वासियों के हितों के लिए बायपास निर्माण की प्रकिया को प्रारंभ करें व जनप्रतिनिधि जनता के हितों के लिए सजग होकर उक्त निर्माण में अपना अथक सहयोग दे l
