सलिहाभाठा में नवीन धान खरीदी केंद्र की सौगात मिली
ग्रामीणों ने निवास पहुुंचकर किया संसदीय सचिव का अभिनंदन

Please share


महासमुन्द। ग्राम पंचायत तोरला के आश्रित ग्राम सलिहाभाठा में नवीन धान खरीदी केंद्र की सौगात मिली है। खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने आज शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अभिनंदन किया।
आज शनिवार को मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे के नेतृत्व में ग्राम तोरला, सलिहाभाठा, मानपुर, पचपेड़ी, नवागांव के ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचे। जहां संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। सलिहाभाठा में नवीन धान खरीदी केंद्र के लिये स्वीकृति दिलाने पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि इन गांवों के किसान पहले 10 किमी का फासला तय कर पटेवा में धान बेचते थे। जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस दिशा में कई बार ध्यानाकर्षित कराया था। इस दिशा में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराने के बाद उन्होंनेे गंभीरता से लेते हुए सलिहाभाठा में नवीन धान खरीदी केंद्र के लिये स्वीकृति दिलाई। इसके लिए संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया। इस दौरान मुक्तेश्वर दीवान, हीरालाल साहू, डेरहा दीवान, योगी साहू, खिलेश साहू, लीलेश्वर साहू, भीखम दीवान, संतोष साहू, ईश्वर बर्मन, लोमेश यादव, छगन यादव, जयपाल ध्रुव, शेखर ध्रुव, फुलसिंग दीवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment