भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए तारेश साहू ने की मुख्यमंत्री की प्रशंसा

Please share
तारेश साहू

महासमुंद/ विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के मरार कसही बाहरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भेंट मुलाकात में विगत दिनों क्षेत्र भर के अनेकों लोगों ने विभिन्न मांगें लेकर अपने व अपने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक आवेदन प्रेषित किये। वहीं इस मौके पर बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री एवं विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति खल्लारी के अध्यक्ष तारेश साहू ने भी ऐतिहासिक धार्मिक दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी के धरा में विभिन्न विकास कार्यों लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम आवेदन प्रेषित किया है। कांग्रेस नेता तारेश साहू ने बताया की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम प्रेषित आवेदनों में विशेष रुप से ग्राम खल्लारी के लिए महाविद्यालय (काॅलेज), खल्लारी में तहसील (ब्लाॅक), खल्लारी को नगर पंचायत एवं खल्लारी पहुंच मार्ग का चौंडीकरण व सौंदर्यीकरण के साथ उक्त सड़क मार्ग के बीचों बीच डिवाईडर निर्माण, खल्लारी में बैंक की सविधा, आत्मानंद इंग्लिस स्कुल एवं चौदवी शताब्दी में निर्मित स्वामी जगन्नाथ भगवान के ऐतिहासिक मंदिर का भी आर्कषक तरीके से सौंदर्यीकरण कराने की मांग आवेदन के माध्यम से किया है। श्री साहू जी ने आगे बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास लिए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो नारा दिया है। वह वास्तविक रुप से नजर आने लगा है। आज छत्तीसगढ़ विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने गांवों के विकास व सम्पूर्ण जरूरतों को भली भांति समझते हुये, समाधान के लिए पुरी तरह से संल्कपीत है। वहीं भेंट मुलाकात में अपने द्वारा प्रेषित आवेदनों पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रति उम्मीद जताया है कि इन बहुचर्चित मांगों से जरूर एक दिन क्षेत्र के जनताओं को लाभ पहुंचेगी।

पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त :-
ग्राम मरार कसही बाहरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों के लिए घोषणा हुई है। जिसमें प्रमुख रुप से खल्लारी माता मंदिर व चण्डी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा के साथ ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा के आश्रित गांव पड़कीपाली में सड़क मार्ग और नाले में पुल निर्माण, ग्राम चरौदा से कमरौद मार्ग निर्माण, साहू समाज भवन के लिए 20 लाख और वहीं बागबाहरा में पत्रकारों को भी भवन लिए 20 लाख संहित खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों नेक घोषणा व स्वीकृत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को डाक के माध्यम से तारेश साहू ने पत्र प्रेषित कर आभार व्यक्त भेजा है।

Leave a Comment