पटेवा।राष्ट्रीय राज मार्ग 53 स्थित नवागांव खैरवार पारा में समस्त ग्राम वासियो के सहयोग से जय सिद्धबाबा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 नवम्बर को रखा गया हैं।इस प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार 10001रु रामानंद चन्द्राकर द्वारा द्वितीय 7001 रु सरपंच गंगाराम दीवान एवं उपसरपंच व्यासनारायन पटेल द्वारा तृतीय 5001रु ग्राम समिति द्वारा 2001रु डिगेश ध्रुव सी आई एफ द्वारा चतुर्थ 1500रु भोमराज सिन्हा द्वारा एवं अन्य आकषर्क पुरस्कार रखा गया हैं।प्रवेश शुल्क 251 रु निर्धारित की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने कन्हैया खैरवार अशोक पटेल बाबूलाल सनतकुमार कैलाश शत्रुघ्न कविप्रसाद माधव राम इत्यादि लगे हुए है।