![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221126-WA0017-684x1024.jpg)
महासमुंद . कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महासमुंद जिले के कृषकों को पैरा दान करने हेतु निवेदन किया गया और कहा कि पैरा अथवा उसके ठूंठ को खेत में जला देने से मिट्टी में उपलब्ध नाइट्रोजन फास्फोरस सल्फर का नुकसान होता है साथ ही कृषकों के मित्र कीट मर जाते हैं जिससे आने वाले समय में खेती में काफी नुकसान होता है डॉ रश्मि चंद्राकर द्वारा अपने वक्तव्य मे बताया गया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी हमेशा से किसानों के हित में नए नए फैसले लेते हैं पहले एक वक्त था कि ग्रामीणों के पास बैंक खाते नहीं होते थे क्योंकि उनके पास पैसे नहीं होते थे, लेकिन आज सभी ग्रामीणों के बैंक खाते हैं क्योंकि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौधन न्याय योजना के द्वारा किसानों के खाते में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निरंतर पैसा दिया जा रहा है।