![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/01/img-20240122-wa07212813858949665900084-776x1024.jpg)
महासमुंद।आयोध्या में श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को बिरकोनी के रामजानकी मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा पुर्णाहुति सम्पन्न हुई।आचार्य लक्ष्मीनारायण वैष्णव ने सर्वप्रथम मन्दिर में ध्वजारोहण एवम कलश स्थापना व भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के धर्म विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य अनुष्ठान मानस पाठ एवम महामन्त्र जाप किया। भगवान श्रीराम जी का पंच अमृत से पूर्ण अभिषेक व विधिविधान से पूजा अर्चना की गई।इसे लेकर क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा।मंदिर व घर में कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।एक दिन पहले से ही मंदिर व घर के आंगन को रंग-बिरंगे फूलों, लाइटों की सजावट की गई थी।रामजानकी मंदिर के चारों तरफ भगवा झंडे से सजाया था। सुबह से लेकर शाम तक धार्मिक आयोजन का दौर चलता रहा।सनातन वैदिक धर्म के सदस्यों द्वारा ग्राम के मुख्यमार्ग से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें श्रीराम, सीता,लक्ष्मण व उनके भक्त हनुमान की वेशभूषा में बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।शोभायात्रा में जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ।रामभक्तों ने बैंडबाजा के धून पर जमकर थिरकते रहे।शोभायात्रा में भगवा ध्वज लहराया गया,राम जी की निकली सवारी, एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता बीच में जगत के पालनहारी श्लोक गुंजायमान रहा।वहीं रामभक्तों के नारों से पूरा वातावरण राममय रहा।शाम को ग्राम के रामायण मंडलियों द्वारा सामूहिक मानस पाठ प्रस्तुत किया गया। यज्ञ पुर्णाहुति के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का दिव्य दर्शन महाआरती के बाद सुभाष चौक, चण्डी गेट व मन्दिर परिषद में महाप्रसादी वितरण किया गया।शाम को बालिकाओं ने घर के आँगन व मंदिर,सार्वजनिक चबूतरा में रँगोली रोगन कर, दीप प्रज्ज्वलित किया। फटाका फोड़ के दीवाली मनाई।इस उत्सव को लेकर बच्चों ने भारी खुशी जाहिर की है।इस अवसर पर सनातम वैदिक धर्म के सदस्य सहित ग्रामीण महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।