भगवान श्री हनुमान जी के विशालकाय प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा,तैयारी जोरों पर, धार्मिक कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण और भण्डारे का भी आयोजन

Please share


खल्लारी/ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 स्थित मुख्य मार्ग में बी.के.बाहरा और आॅवराडबरी के मध्य खल्लारी थाना के समीप विशालकाय भगवान श्री संकट मोचन हनुमान जी के प्रतिमा का मुर्ति स्थापना कर विधिवत पुजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन गुरूवार 6 अप्रैल को 11 बजे रखा गया है। बता दे की उक्त विशालकाय प्रतिमा की लम्बाई साढे़ उन्नीस फिट है। जिसे ग्राम बी.के.बाहरा निवासी बाबुराम गोड़ ने बनवाया है। श्री संकट मोचन हनुमान जी के मुर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भगवान हनुमान जी के विशालकाय प्रतिमा स्थल में मुर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा, पश्चात दोपहर में महाभण्डारा प्रसाद वितरण किया जायेगा। वहीं इसी दिन शाम 5 बजे से जिला बलौदाबाजार के आंचल मानस परिवार रीकोकला (सपोस) का रामायण कार्यक्रम भी रखा गया है। आयोजनकर्ता ने इस दिन उक्त धार्मिक कार्यक्रम में ग्रामीणजन व क्षेत्रवासियों संहित धर्मप्रेमी भक्तजनों को अधिक से अधिक संख्या में पुजा अर्चना के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अपील किया है!

Leave a Comment