महासमुंद। शहर के तुमगांव रेल्वे क्रासिंग के पास बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य द्रूत गति से जारी है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर यथासंभव शीघ्र ही कार्य पूरा करने आवश्यक निर्देश दिए। बताया जाता है कि जल्द ही ओवर ब्रिज की सौगात क्षेत्रवासियों को मिल सकती है।
रविवार की शाम संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ओवर ब्रिज में चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सेतु विभाग के अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। फिलहाल डामरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके पूर्व यहां मास्टिक एलफास्ट की परत चढ़ाने का काम पूरा किया गया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, दिलीप चंद्राकर, आर्यन गिलहरे सहित सेतु विभाग के अधिकारी शरद नायर आदि मौजूद रहे।