सत्तारूढ दल के अलग अलग नेताओ के समांतर जनदर्शन कार्यक्रम ने…भाजपा शासन के सुशासन के दावों की कलई खोली…नीरज

Please share


महासमुंद. ब्लाक के भाजपा नेताओ के अलग अलग जनदर्शन कार्यक्रम ने.. सत्तारूढ़ दल के सुशासन सबंधी दावों की सत्यता उजागर हुई l लगातार जनदर्शन कार्यक्रम होने के बावजूद ना समस्याओं में कमी आई और ना अधिकारियों का जनमानस के प्रति रवैया बदला… उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता नीरज परोहा ने विज्ञप्ति में कही l
पूर्व जिला प्रवक्ता ने आगे कहाँ की क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा महासमुंद ब्लाक के राजस्व सबंधी समस्याओं व अन्य जनसमस्याओं को लेकर अनेको बार जनसमस्या शिविर के माध्यम से समस्या निराकरण का दावा समाचार पत्रों व मीडिया के अन्य माध्यम से किया गया है l लेकिन समस्याएं आज भी वैसी ही बनी हुई है l इनके अलावा राज्य सरकार के समस्या निराकरण के दावे भी अलग हट कर किए जा रहे है विभिन पोर्टल का शुभारंभ करके व अन्य कार्यक्रमो के जरिए जनसमस्याओं के आसान तरीके से निराकरण के दावे भी है lसरकार जनसंपर्क विभाग के माध्यम से इन कार्यक्रमो का प्रचार भी कर रही है लेकिन धरातल का सत्य जनमानस के सामने है समस्याएं जस की तस बनी हुई है अधिकारियों के तानाशाही रवैये …दलालों व बिचौलियों के बिना जन कार्य संपन्न ना होना आज भाजपा सरकार के कार्यो की प्रमुख विशेषताओं में गिना जाने लगा है l
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहाँ की..अगर विपक्ष दल का कोई जनप्रतिनिधि किसी जन जनसमस्या को लेकर…अपनी आवाज बुलंद करता है तो भाजपा नेता पूर्व के सरकार की नीतियों का घड़ियाली रोना रोकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति प्रारंभ कर देते है जबकि…पिछले 6 महीनों से .राज्य की सत्ता में व 10 सालो से केंद्र की सत्ता में काबिज है l व पूर्व में 15 साल से राज्य सरकार में भी उनकी सरकार काबिज थी l
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे की भाजपा नेता आरोप प्रत्यारोप की राजनीति को परे रखकर …व समान्तर कार्यक्रम के बजाए….शासन के अधीन अधिकारियों के जनमानस के प्रति रवैये में बदलाव लाए व जनमानस के कार्यो के प्रति बिना दलालो व कोचिओ के संपन्न कराने में रुचि दिखाए l तब कहि राज्य सरकार के सुशासन के दावों की सत्यता प्रदर्शित होगी l

Leave a Comment