आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक के बाद,दूसरी सौगात:डॉ रश्मि चन्द्राकर

Please share

महासमुंद .कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक के बाद एक, दूसरी सौगात दी है. इससे पहले राज्य सरकार ने हाल ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में इजाफा किया था. आंगनबाड़ी कर्मियों को दूसरी बड़ी सौगात इनकी सेवानिवृत्ति की आयु को 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के रूप में दी गई है .इतना ही नहीं राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं से पदपूर्ति में हिस्सेदारी को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. स्पष्ट है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कुल रिक्त पदों में से आधे पद पहले से कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती करके भरे जाएंगे. इनकी भर्ती के लिए अनुभव की अवधि को भी 10 साल से घटाकर 5 साल कर दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस आशय के फैसले काे तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 14 सितंबर को आदेश भी जारी कर दिया गया है.

Leave a Comment