महासमून्द। संस्था अशीबाई गोलछा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जी. आर. सिन्हा प्राचार्य ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तात्कालिक भाषण व प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान पर कुमारी हिना साहू 11वीं अ, द्वितीय स्थान पर कुमारी चंचल साहू 11वीं अ रही। इसी प्रकार प्रश्न मंच में प्रथम स्थान कुमारी पुष्पांजलि यादव और द्वितीय स्थान पर कुमारी दामिनी साहू 11 वी रही। प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में डॉक्टर श्रीमती ज्योति किरण चंद्राकर व्याख्याता, श्रीमती दुर्गेश नंदनी यदु और सुश्री बेला मारू रही । कार्यक्रम का आयोजन व संचालन विज्ञान प्रभारी श्रीमती पूजा साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती खेमलता कंवर व्याख्याता ने किया ।सभा को अंत में वरिष्ठ व्याख्याता श्री विवेक रहटगांवकर व्याख्याता व प्राचार्य श्री जी. आर.सिन्हा द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम की परिणामों की घोषणा डॉक्टर ज्योति किरण चंद्राकर द्वारा अंत में किया गया।