महासमुन्द। पवित्र सावन मास के तीसरे शनिवार को… बम्हनेश्वर नाथ से गंधेश्वर नाथ तक के कांवड़ जल यात्रियों के सेवा में लगे नगर के विभिन्न पंडाल में पहुँचकर.. नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने. कावड़ यात्रियों को जलपान कार्यक्रम में भाग लिया व भक्ति संगीत कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी l
नपा अध्यक्ष सहयोगी नीरज परोहा एरिश अनवर ने बताया कि कावड़ जल यात्रियों की सेवा में लगे नगर के विभिन्न पंडालों में पहुँचकर कावड़ यात्रियों की सेवा में लगे समिति के सदस्यों के साथ कावड़ियों के जलपान ग्रहण व भक्ति संगीत कार्यक्रम में भाग लिया l उक्त अवसर पर सेवा समिति के द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम में कावड़ियों के साथ पालिकाध्यक्ष भी भोलेनाथ भक्ति भावना में थिरकी व गायन पाठ कार्यक्रम में भाग लिया l उक्त अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने सेवा समिति के सदस्यों को नगर में भव्य आयोजन के लिए बधाई दी व भक्ति भावना में लीन होकर मानव सेवाके पाठ को…अपने जीवन का भाग बनाने को कहा l नगर के सभी पंडालों पर महिलाओ की भीड़ के बीच पालिका अध्यक्ष ने बुजुर्ग नगर जनों के चरण स्पर्श कर नगर व प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा l
कावड़ यात्री ,सेवा समिति के सदस्यों भक्ति संगीत मंडल के सदस्य व नगर की सौकड़ों संख्या में उपस्थित जन नपा अध्यक्ष को समीप पाकर प्रसन्न हुए व निरंतर ऐसे कार्यो में शामिल होने की आशा जताई l
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/08/1001443781-1024x768.jpg)