महासमुन्द। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारी संघो की विभिन्न मांगों को पूर्ण समर्थन नपा अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने करते हुए..माँगो को मंजूरी देने की मांग मुख्यमंत्री छत्तीस प्रदेश से की है l
नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने बताया कि राज्य के समस्त कर्मचारी संघो द्वारा..केंद्र कर्मचारियों के समान जनवरी 2024 से ..4℅ महंगाई भत्ते की मांग ,जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ता के एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ (भविष्य निधि खाता ) में समायोजन ,केंद्र के कर्मचारियों के समान गृह भत्ता व साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा के घोषणा पत्र में उल्लेखित मध्यप्रदेश सरकार के शासकीय सेवको को अर्जित अवकाश नकदीकरण 240 दिनों के स्थान पर 300 दिन करने के वादे को लागू करने की मांग को मंजूर करने की मांग की है l
श्रीमती महिलांग ने कहा कि प्र
कर्मचारी प्रदेश विकास की कड़ी एक प्रमुख भूमिका अदा करते है अतः उनके हितों को अविलंब मंजूर किया जाना चाहिए l
समर्थन पत्र सौपे जाने पर कर्मचारी संघ के दिलीप चंद्राकर सीताराम चेलक,करण यादव , नौशाद बख्श ,नीतू प्रधान सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे l