शहीद वीर नारायण सिंह भारत माता के सच्चे सपूत-अमर चन्द्राकर

Please share


महासमुंद। ग्राम परसाडीह में शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर वीर मेला व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला पंचायत कृषि सभापति उपस्थित हुए। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया।
शहीद वीर नारायण सिंह की वीरता को प्रणाम करते हुए अमर ने कहा कि महान क्रांतिकारी जन नायक शहीद वीर नारायण सिंह जी ने छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था। उनके बलिदान दिवस पर उन्हें याद करके हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने गरीबों की भलाई और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जननायक वीर नारायण सिंह भारत माता के सच्चे सपूत थे। अमर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों पर चलकर गांव, गरीब और किसानों के कल्याण में जुटी हुई है। किसानों का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

छिंदौली में स्वच्छता रिक्शा का वितरण
इसी तरह जिपं सभापति श्री चंद्राकर, जिपं अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने ग्राम छिंदौली पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा निष्पादन हेतु स्वच्छता रिक्शा का वितरण किया। इस दौरान सरपंच सुनील टोंडरे, पंचगण व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment