महासमुंद/ विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के अंतिम छोर में बसे ग्राम परसुली आगमन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 स्थित बस स्टैण्ड खल्लारी के बाजार चौंक में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री तारेश साहू के नेतृत्व में खल्लारी के कांग्रेसजनों ने आतिशबाजी कर फुल मालाओं एवं गमच्छा के साथ माॅ खल्लारी के छायां चित्र भेंट कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर प्रमुख रूप से बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के महामंत्री तारेश साहू, कांग्रेस साहित्यिक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव देविका बघेल, विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, सदस्य फिरोज खाॅन, राजीव युवा मितान क्लब खल्लारी के अध्यक्ष राहुल बन्छोर, उपाध्यक्ष किरण ठाकुर, कोषाध्यक्ष बरूण यादव, कांग्रेस के पुर्व संयुक्त सचिव इन्द्रकुमार चौहान, विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति बी.के. बाहरा के अध्यक्ष भुपेन्द्र छत्रपाल, भजन सिंग ठाकुर, सुरेश पटेल, तोषराम साहू, चमन गुप्ता, श्यामलाल यादव, भुपेन्द्र साहू, बैतल पटेल, सुशीला विश्वकर्मा, बारो नायक, केशरी विश्वकर्मा, मीरा साहू, रमशीला विश्वकर्मा, छायां विश्वकर्मा, संजु विश्वकर्मा, पुजा नायक संहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230122-WA0015-1024x532.jpg)