एम.ए./एम.कॉम प्राइवेट वार्षिक परीक्षा 3 अप्रैल से प्रारंभ, प्रथम पाली प्रातः 07 से 10 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 03 से 06 बजे तक आयोजित


महासमुन्द।पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर का पत्र क्रमांक 455/परीक्षा/वार्षिक / समय सारणी/2025 रायपुर, के पत्रानुसार प्राचार्य प्रो करुणा दुबे के मार्गदर्शन में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, परीक्षा केंद्र क्रमांक 351 में स्नातकोत्तर पूर्व एवं अंतिम वार्षिक परीक्षा दो पालियों में दिनांक 03 अप्रैल से संचालित हो रही है । जिसमें प्रथम पाली का संशोधित समय प्रातः 07:00 से 10:00 बजे आयोजित होगी जिसमें निम्न कक्षाओं की परीक्षा आयोजित होगी जिसमें स्नात्तकोत्तर स्तर में एम.ए. पूर्व/अंतिम अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी प्रा.भा इतिहास संस्कृक्ति एवं पुरातत्य की परीक्षा आयोजित होगी, परीक्षार्थी प्रथम पाली में प्रातः 06:30 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । द्वितीय पाली का संशोधित समय – दोपहर 03.00 बजे से 06.00 बजे तक स्नात्तकोत्तर स्तर में एम.ए. पूर्व/अंतिम – दर्शनशास्त्र, भाषाविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, लोकप्रशासन, इतिहास, हिन्दी, एम.ए./एम.एससी. पूर्व/अंतिम- गणित, एम.कॉम. पूर्व/अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित होगी, विद्यार्थी द्वितीय पाली में दोपहर 02:30 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । यह जानकारी प्रथम पाली केंद्राध्यक्ष डॉ ई पी चेलक ने दी ।

Leave a Comment