महासमुन्द। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर आवास में आयोजित तीजा पोरा तिहार कार्यक्रम में…महासमुंद पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने उपस्थित होकर अनेक कार्यक्रमो में भाग लिया व उपस्थित महिलाओं की पर्व की बधाई दी l
पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ शिव पूजा से हुआ ततपश्चात महिलाओं द्वारा कुर्सी दौड़ , जलेबी दौड़, रस्सी खींच का कार्यक्रम रखा गया था…उक्त समस्त प्रतियोगिता में सम्पूर्ण प्रदेश से महिला जनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l
कार्यक्रम में महिलाओं के उत्साह वर्धन ने लिए..कांग्रेस .राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ,अलंका लांबा रागिनी नायक विशेष रूप से उपस्थित थी l
पूरे कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल महिला जनों का उत्साह वर्धन करते रहे व सभी महिला जनों को पर्व की बधाई देते नजर आए l
कार्यक्रम के अंत मे तीज संगीत कार्यक्रम का आनंद लेकर कार्यक्रम का समापन हुआ
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/09/1001596170-1024x768.jpg)