महासमुंद। महासमुंद मेडिकल कॉलेज में ईडब्ल्यूएस की 25 सीटें मिली है। इससे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चों को राहत मिलेगी।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सा क्षेत्र में नित नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है। महासमुंद मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए शुरू से प्रयास किया जाता रहा है। नतीजतन एनएमसी से महासमुंद मेडिकल कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए सौ सीटों के लिए मान्यता मिली। अब महासमुंद मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस कोर्स में ईडब्ल्यूएस की 25 सीटें मिली है। इसे मिलाकर अब 125 सीटों में अध्यापन कार्य कराया जाएगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि गरीब सवर्णों यानी ईडब्ल्यूएस के लिए सीटें मिलने से बच्चों को राहत मिलेगी। चूंकि सीटें नहीं होने के कारण ईडब्ल्यूएस के पात्र छात्रों को अनारक्षित केटेगरी से एडमिशन लेने की मजबूरी रहती थी। इसमें एक-एक अंक के लिए स्पर्धा रहती है। यहीं कारण है कि कई छात्र एडमिशन से वंचित रहते थे। अब ईडब्ल्यूएस की 25 सीटें मिलने से छात्रों को फायदा होगा।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20220824-WA0014-1.jpg)