![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221208-WA0016.jpg)
महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व से भानुप्रताप पुर विधानसभा के उप चुनाव श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी को प्रचंड मतों से विजय श्री प्राप्त होने पर महासमुंद कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी संबोधित करते हुए डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि यह भूपेश सरकार के कामों पर जनता का विश्वास और स्व. मनोज मंडावी की जनसेवा का परिणाम है। हमने छत्तीसगढ़ में लगातार 5वां उपचुनाव जीता है। दिन-रात अथक मेहनत करने वाले कार्यकर्ता साथियों और संगठन प्रमुख मोहन मरकाम को बधाई।इस दौरान डॉक्टर रश्मि चंद्राकर सुनील चंद्राकर ममता चंद्राकर सचिन गायकवाड़ प्रदीप चंद्राकर लीलू साहु अनीश रजवानी मुन्ना ठाकुर जावेद जाफ़री मोती साहु राजू साहु आकाश निसाद आन्वॉर हुसैन जावेद चौहान सहित भारी संख्यामें कांग्रेस जन उपस्थित थे !