गोविंद का बोध गुरुओं ने ही कराया…राशि

Please share

महासमुन्द। गुरुओं द्वारा ही हमे ईश्वर अर्थात गोविंद का बोध हुआ है …ईश्वर से पहले गुरुजनों का स्थान व महत्वता बताई गई है उक्त उदगार पालिका परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने कही l
श्रीमती महिलांग ने कहा कि गुरुजनों का दर्जा ईश्वर से भी पहले माना गया है व इनके ही दी शिक्षा से मानव जीवन मे ज्ञान पुंज की प्राप्ति होती है…मानव समाज मे शिक्षक को प्रथम श्रेष्ठ माना गया है…हम सभी के जीवन को सार्थक शिक्षक के द्वारा दिए ज्ञान से प्राप्त होता है l कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त वरिष्ठ शिक्षाविद श्रीमती साधना कसार ने जीवन मे शिक्षा और उसके महत्व व गुरुजनों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए…शिक्षकों की वर्तमान समाज मे विकास के लिए योगदान देने की बात कही l पूर्व सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सौरिन चंद्रसेन ने शिक्षक को मिट्टी से विभिन्न आकृति गढ़ने वाला कुम्हार बताते हुए समाज के विभिन्न विभूतियों की जननी की बात कही व कविताओं के माध्यम से शिक्षक के कार्यो के बारे में प्रकाश डाला l सेवानिवृत्त शिक्षक उधम सिंह रामगढ़िया ने शिक्षक को शिक्षा के प्रकाश का ध्वज वाहक बताया व नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि को श्रेष्ठ गुरु की सफल शिष्या बताया l पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के आर चन्द्राकर ने एक शिक्षक द्वारा अपने सेवाकाल में समाज के विकास में योगदान व सेवानिवृत्त होने पर अपने शिष्यों की सफलताओं में हर्षित होने के बारे में विस्तार से बताया l सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती मधु शर्मा द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि शिक्षा व शिक्षक मानव समाज की उन्नति का प्रथम अध्याय है जीवन को सही दिशा व दशा के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है व कार्यक्रम आयोजित करने में नपा अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया l
सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती निर्मला श्रीवास्तव ने कविताओं के माध्यम से शिक्षक दिवस व शिक्षा के मानव जीवन मे महत्व में विस्तार से बाते कहि l वरिष्ठ प्राध्यापक अब्दुल करीम घोंघी व शिक्षिका श्रीमती दुर्गा पोद्दार ने अपने सेवा कार्यकाल में अनुभवों को साझा किया l
कार्यक्रममें समस्त गुरुजनों को शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कामना की बात कही l
कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष द्वारा अपने दो साल के कार्यकाल में शहर विकास की संभावनाओ के बारे में समस्त शिक्षकों से उनकी अपनी राय व मशविरों के बारे में जानना चाहा l उपस्थित गुरुजनों ने एक स्वर में वर्तमान पालिका के कार्यो में संतोष जताते हुए महासमुंद बायपास रोड ,नहर लिंक रोड निर्माण, रोजगार देने के लिए किसी बड़े उद्योग की स्थापना आदि अनेक विषयों पर कार्य करने की सलाह नपा अध्यक्ष को दी l
कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित गुरुजनों नपा कर्मचारियों व नागरिक जनों की उपस्थिति पर युवा नेता एरिश अनवर ,अध्यक्ष सहयोगी ,नीरज परोहा व इंजीनियर सघनजोत सिंह ने आभार प्रकट किया।

Leave a Comment