महासमून्द। नक्सलियों को काँग्रेस जनों का मित्र व पूर्व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर पर पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा के आरोप को बेतुका व तथ्यहीन बताते हुए पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीरज परोहा ने कहा कि पूर्व विधायक अपने दलों की दोनों सरकारों केंद्र व राज्य सरकार से जीरम हत्याकांड की सरकारी रिपोर्ट को जनमानस के सामने सार्वजनिक करने को कहने का साहस दिखाए l देश के सबसे बड़े हत्याकांड के समय प्रदेश में किसकी सरकार थी व इस नृशंस हत्याकांड में सरकार ने क्या कार्यवाही की यह जनमानस के समक्ष सर्वविदित है l
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि नक्सल हिंसा के विरोध में आवश्यक व उचित कार्यवाही की पक्षधर कांग्रेस हमेशा से रही है व पूर्व की भूपेश सरकार में नक्सल हिंसा पर अपनी नीतियों से लगाम भी लगाया था lवर्तमान सरकार के गृह मंत्री विजय शर्मा नक्सल हिंसा पर बयान केवल अपनी सक्रियता को दर्शाने के लिए कर रहे है l प्रदेश भाजपा सरकार के गठन पश्चात नक्सल हिंसा बढ़ना सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है l प्रदेश सरकार केवल कांग्रेस जनों पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर सत्ता सुख व जनमानस की वाहवाही एकत्रित करने में लगी है धरातल पर नक्सल हिंसा पर लगाम की ठोस कार्यवाही सरकार असफल रही है l शीर्ष से निचले क्रम तक सत्तारूढ़ दल के नेता कांग्रेस व उसके नेताओ पर आरोप लगाकर ही अपने कर्तव्य निर्वहन में लगे है यही आरोप प्रत्यारोप की राजनीतिक कड़ी को मजबूती देने का कार्य पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा द्वारा भी किया जा रहा है l
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहाँ की …पूर्व विधायक झीरम हत्याकांड के कुछ वर्ष अंतराल विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे तब ना उनको नक्सल हिंसा पर जवाबी कार्यवाही की आवाज उठाने का स्मरण नही आया और ना ही उन्होंने सदन में झीरमघाटी नक्सल हत्याकांड के सरकारी रिपोर्ट सबंधी कार्यवाही की मांग उठाई l
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि पूर्व विधायक अपने राजनीतिक अस्तिव को कायम रखने व अपने आक़ाओं को खुश करने कांग्रेसजनों पर व पूर्व संसदीय सचिव पर आरोप प्रत्यारोप के बजाए…अपने सरकार के बिगड़ी कार्य प्रणाली पर सुधार लाए व जनमानस से सरकार के वादों के अमल के क्रियान्वयन पर कार्य करें l
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/05/1001110094.jpg)