भगतदेवरी। विकासखंड पिथौरा के प्राथमिक सहकारी समिति जेराभरण में नवीन धान उपार्जन केंद्र डोंगरीपाली छ का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के अध्यक्ष विजय साहू रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती कुंती कश्यप ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा के अध्यक्ष रवि शंकर कश्यप,जिला पंचायत सदस्य चंदन माछु, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति डॉक्टर हेमंत कौशिक, प्राथमिक कृषि साख समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सागर देवरी ,उमाकांत प्रधान पथरला, लेकरु नंद , चंद्रमणि सिदार, सेतकुमार कानूनगो, देवेश कश्यप , दूरपत व्यास मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय साहू को धान से तौला गया।सभी अतिथियों ने बसना विधायक एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के इस सार्थक प्रयास पर आभार व्यक्त किए।