महासमुंद। ग्राम नांदगांव निवासी पिता मनोहर लाल पटेल माता अमरा बाई पटेल के सुपत्र ओमप्रकाश पटेल 181 दिन की तीर्थ यात्रा साइकिल से पूर्ण कर अपने निज निवास वापसी हुआ है। साइकिल से लंबी यात्रा कर धर्म स्थलों की जानकारी रखना व भगवान के प्रति उनकी दृढ़ता और समर्पण का सम्मान बहुत बढ़िया बात हैं। जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चन्द्राकर ने उनका आत्मीय स्वागत एवं सम्मान उनके निवास पर जाकर किया। साथ में सौर्य और उर्जा से भरा ओमप्रकाश भाई के कलाई में रक्षासूत्र बांध कर सम्मान किया। ओमप्रकाश ने सिरपुर गंधेश्वर नाथ की पूजा कर यात्रा शुरू की। उन्होंने देश के प्रमुख तीर्थ स्थल अमरकंटक, मैहर, बागेश्वर धाम, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, वृंदावन, आगरा, अमृतसर स्वर्ण मंदिर, जम्मू वैष्णो देवी, हिमाचल के अनेक शक्तिपीठ, केदार नाथ, बद्रीनाथ, नेपाल के पशुपति नाथ सहित अनेक तीर्थस्थलों की 13 हजार किमी लंबी यात्रा साइकिल से पूरी की। ओमप्रकाश के हौसले व साहस को मैं नमन करती हूं। ऐसे माता पिता और भाई को भी नमन करती हूं।कल शाम उनके निज निवास पर अद्भुत अनुभूति मिला।
आस्था और श्रद्धा का सबसे बड़ा उदाहरण ओमप्रकाश पटेल के मन में ऐसा जुनून हैं कि जो ठा लिया है उसे करके रहेगा कोई
रोक नहीं पायेगा