महासमुंद..सफल नागरिक निर्माण की पहली पाठशाला में गुरुओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.. गुरु ही उन्नत राष्ट्र निर्माण की पहली व निर्णायक सीढ़ी है l .उक्त बातें संस्कार इंग्लिश पब्लिक स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य आसंदी से नपा अध्यक्ष श्रीमति राशि त्रिभुवन महिलांग ने कही l
श्रीमति महिलांग ने सफल नागरिक निर्माण में गुरुजनों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए….उन्नत राष्ट्र निर्माण का प्रमुख सहायक बताया l अपने शिक्षण काल से शिक्षक काल तक का स्मरण करते हुए अनेक प्रसंगों को नव प्रवेशी बच्चो को बताया व शाला समिति के सदस्य मनोहर महंती जी को शिक्षा जगत में योगदान के लिए…नगर गुरुकुल का प्रमुख बताया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्याख्याता कौशल शुक्ला जी ने प्रवेश उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी व उसके महत्व को विस्तार से बताया l शिक्षा शालां समिति के सदस्य उद्यमी पारस चोपड़ा ने संस्था के विस्तृत विकास व अब तक कि उपलब्धियों के सबंध में विस्तृत जानकारी दी l मंच पर अतिथि के रुप मे शाला समिति सदस्य मनोहर पींचा अरुण जोशी प्राचार्य नैना श्रीवास्तव नीरज परोहा मौजूद थे l मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग व अन्य अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चो को पाठ्य पुस्तके , गणवेश व मिष्ठान का वितरण किया गया l कार्यक्रम संचालन शाला शिक्षिका श्रीमती सोनी ने किया l
कार्यक्रम में शाला परिवार की भावना गांधी किरण चंद्राकर ,चंद्राकर मैडम व पालक गण उपस्थित थे l