शहीद की पत्नी को राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकार की नियुक्ति देने मुख्यमंत्री को राशि का पत्र


महासमुंद। सुकमा हमले में शहीद ए एस पी आकाश राव गिरिपुंजे की धर्म पत्नी को राज्य सरकार तत्काल राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी नियुक्त करने. के माँग पत्र..महासमुंद नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस आशय की माँग की है l
पत्र में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने लिखा कि महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा देकर…स्व गिरिपुंजे ने प्रशासनिक जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है l सुकमा जिले में उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी जो हम सब प्रदेश वासियों के लिए एक निष्ठावान निडर व जांबाज पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई है उनका यह कार्य हम सभी के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेंगे व उनका शहीद होने संपूर्ण प्रदेश के लिए क्षति हैl
उनकी इसी कर्तव्यनिष्ठा व छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति शहादत को ध्यान में रखते हुए उनकी धर्मपत्नि स्नेहा गिरिपुंजे को राज्य सरकार तत्काल राज्य प्रशासनिक सेवा का पद (डिप्टी कलेक्टर)पर नियुक्ति की माँग की l
श्रीमति महिलांग ने पत्र में लिखा कि राज्य सरकार का यह कदम शहीद परिवार के प्रति कृतज्ञता व सम्मान का प्रतीक होगा l

Leave a Comment