पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा द्वारा ओवरब्रिज निर्माण कार्य का अपहरण कर स्वयं को श्रेय व सम्मान कराना.निंदनीय … राशि

Please share


महासमुंद। पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा द्वारा अपने चंद समर्थकों के द्वारा ओवरब्रिज निर्माण का श्रेय लेकर स्वयं का सम्मान व केंद्र सरकार को इस कार्य का श्रेय देना है हास्यास्पद व निंदाजनक है….ओवरब्रिज निर्माण में किस नेता के समर्थकों के मुआवजे अधिक धनराशि के चलते निर्माण में विलंब हुआ यह सर्वविदित है व किसने इस विकास कार्य मे बाधा खड़े करने का कार्य किया…उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में महासमुन्द पालिकाध्यक्ष श्रीमति राशि महिलांग ने कही l
श्रीमति महिलांग ने कहा कि समर्थकों से कह कर ओवरब्रिज निर्माण के निर्माण का स्वयंभू श्रेय लेने की बात प्रचारित करना व अपना सम्मान करवाना व साथ ही केंद्र सरकार को इस कार्य की उपलब्धि बताना हास्यास्पद व निंदा जनक है जबकि उनकी ही पार्टी के नेता पूर्व नपा अध्यक्ष द्वारा बीते समय मे मीडिया के माध्यम से ओवरब्रिज निर्माण में खलल डालने का आरोप प्रेस वार्ता में लगा चुके है l पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा ने अपने विधायक कार्यकाल में नगर सहित पूरे क्षेत्र में ऐसी कोई भी विकास की उपलब्धि जनमानस को देने में पूरी तरह विफल रहे है जिसका पछतावा उनको वर्तमान विधायक के विकास कार्य को स्वयं के क्रियान्वयन का कार्य प्रचारित कर करना पड़ रहा है इस अपहरण रूपी विकास कार्य का श्रेय लेकर स्वयं भूसम्मान कार्यक्रम से जनमानस आज परिचित भी हो गई व इस कार्य की निंदा भी कर रही है l
श्रीमति महिलांग ने आगे कहाँ की पूर्व विधायक ने अपने विधायक कार्यकाल में शासकीय कार्यालयों में जनहित के कार्यो का संघर्ष प्रचारित कर विवाद से ही पूरे 5 वर्ष से गहरा नाता जोड़ा व जनमानस के लिए प्रतिदिन अशांति का वातावरण निर्मित किया l आज वर्तमान भूपेश सरकार व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के अथक प्रयास से क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित माँग तुमगांव ओवरब्रिज का निर्माण का सपना धरातल में क्रियान्वयन हुआ l इस निर्माण से सिर्फ अनर्गल श्रेय व प्रचार की राजनीति करने वाले आज स्वयं का सम्मान कर इस विकास कार्य को अपने संघर्ष का सौगात बता रहे है और केंद्र सरकार की उपलब्धि बता रहे है जो निंदनीय है l
श्रीमति महिलांग ने आगे कहाँ की पूर्व विधायक का समर्थकों द्वारा सम्मान यह दर्शाता है कि उनके नेता के कार्यकाल के विकास रूपी उपलब्धि शून्य है और दूसरे जनप्रतिनिधि के विकास कार्यो को अपहरण कर स्वयं का कार्य प्रचारित कर अपना सम्मान करवा रहे है यह दर्शाता है l
श्रीमति महिलांग ने आगे कहाँ की पूर्व विधायक डॉ चोपड़ा जी को सम्मान का यह असफल कार्यक्रम नही करके सशक्त विपक्ष की प्रभावी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए व विकास कार्यो में …,तेरा..मेरा की राजनीति ना कर वर्तमान जनप्रतिनिधियों का विकास कार्यो में सहयोग व मार्गदर्शन देना चाहिए l
।।।। जारीकर्ता
श्रीमति राशि महिलांग

Leave a Comment