दो वर्ष में शहर को विकास के नए आयाम देने का प्रयास…..राशि

Please share


महासमुंद .पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने अपने दो वर्ष अध्यक्ष के रुप मे पूर्ण होने पर पत्रकार वार्ता में कहा कि …द्वितीय बार अध्यक्ष के रुप मे निर्वाचित होने के महासमुन्द शहर को विकास के लिए अनेको प्रयत्न किए पालिका के पार्षद गण ,ऊर्जावान कर्मचारियों व नगर के जनमानस ,प्रेस मीडिया के सहयोग से सफलता भी मिली l ऐसे अनेको जनहित के भविष्य में भी क्रियान्वयन के लिए योजनाओं की सूची बनाई गई है व उसमे अमल भी शीघ्र प्रारंभ होगा l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि अपने प्रथम वर्ष के कार्यकाल के समय ग्रीष्म ऋतु में नगर वासियो को तीन पालियों में पेयजल हेतु पानी देने का कार्य आरंभ किया था l उसी कड़ी को मजबूत बनाते हुए द्वितीय बार नगर मुखिया के पद में आने के बाद उस व्यवस्था को और भी मजबूती देने का कार्य हुआ l नगर के मुख्य मार्ग को आकर्षक तिरंगे की झालरों से सजाकर …मार्ग का सौदर्यीकरण करने का कार्य किया गया l साथ ही न्यू सिविल लाइन्स रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह गार्डन का व संजय कानन उद्यान का सौदर्यीकरण का प्रयास किया गया l पुराने जर्जर हालत में बैठने की कुर्सियों ,को झूलो बच्चो फिसल पट्टी को हटा कर नया व रंग रोगन कर उसे आकर्षक बनाया गया l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि सुअरों से मुक्त से नगर के सपनो को साकार करने में सफलता मिली व साथ ही मातृ शक्तियों की सेहत व स्वास्थ्य रखने के लिए महिला जिम को पुनः खोलने का कार्य किया l
शहर के मुख्य रोड के नीचे अपने फुटपाथ व्यापारी व्यापार किया करते उन्हें शहर के मध्य बाज़ार निर्माण कर उनके लिए कम दरों में दुकान प्रदान किया गया जिससे उनके स्वयं के दुकान के सपना साकार हुआ l
शहर में सफाई व्यवस्था में कसावट लाकर पूरे प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में महासमुन्द पालिका प्रथम स्थान लाने के प्रयास में सफलता मिली जिसके लिए शहर के वासियो का यथा संभव सहयोग मिला है और निरंतर मिल रहा है l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि पूजा पाठ की अशेष सामग्रियों से तालाबों में विसर्जित करने से मुक्त करने का पूर्ण रूपेण उपाय पालिका द्वारा निर्माल्य रथ का संचालन किया जा रहा है शहर वासी द्वारा उक्त रथ में सामग्री देकर पालिका का सहयोग प्रदान कर रहे है l शास्त्री चौक से गांधी चौक होकर विठोबा टाकीज चौक तक ट्यूब लाइट पोल लगाकर उक्त मार्ग में रौशनी व्यवस्था को मजबूत बनाया गया l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि खेल मैदानों को अनेक सुविधाओ से लैस कर खेलों को प्रोत्साहन , मोती गार्डन की अनेक व्यवस्थाओं में सुधार कार्य , नगर के अनेक गलियों में सी सी रोड निर्माण , नगर की बढ़ती आबादी में आवागमन व्यवस्था में सुधार लाने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री दिल्ली जाकर बायपास की माँग व नए सिरे से प्रक्रिया आरंभ करने में सफलता …इस कार्यकाल में मिली l
नपा अध्यक्ष ने आगामी वर्षो के लिए विकास के लिए …नहर लिंक रोड मुख्य बाजार पार्किंग बिल्डिंग नपा नए भवन जैसे बड़े प्रस्तावों को शासन के पास भेजा है व आशा जताई कि बिना भेदभाव किए शासन शीघ्र उन प्रस्तावों को मंजूरी दे देगा

Leave a Comment