बेमचा में डॉ रश्मि ने किया सी सी रोड का भूमिपूजन

Please share

महासमुंद। ग्राम पंचायत बेमचा के वॉर्ड नंबर 13 में सी सी रोड का भूमि पूजन कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने किया और कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगो को अत्यधिक दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी। क्षेत्र की विकास करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। लोगो की मूलभूत सुविधाओं को प्रमुखता से प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं को दूर करने से क्षेत्र का विकास संभव है ।गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा के लिए शुरू से प्रयास किया जा रहा है। आगे डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि सड़क निर्माण होने से आम जनों को सहूलियत होगी । हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार आम जनता तक बुनियादी सुविधाओं सुविधाएं प्रदान करने निरंतर कार्य कर रही है। हमारे क्षेत्र में भी प्राथमिकता के तौर पर आप सभी के सहयोग से विकास कार्य किए जाते रहेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है इस दौरान। सरपंच हरीशचंद्र ध्रुव उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर जी वार्ड पंच लक्ष्मीनारायण कहार वार्ड पंच चंद्रकुमार वेदानी
चंद्रकांत चंद्राकर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Comment