महासमुंद । जिला स्तरीय मरार पटेल समाज का दिवाली मिलन समारोह एंव समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष पवन पटेल के अध्यक्षता मे मंगलवार को हुआ सम्पन्न । कार्यक्रम मे सर्व प्रथम मां शाकभंरी देवी की छायाचित्र के समक्ष मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर की गई । कार्यक्रम में उपस्थित जिला एवं राज पदाधिकारीयों एवं स्वाजाति बंधुओं से सीधा संवाद करते हुए धनतेस दिवाली गोवर्धन पूजा भाईदूज छठपूजा देवउठनी एकादशी व कार्तिक पूर्णिमा एंव प्रकाश पर्व की बधाइयां देते हुए मंगल कामनाएं की I इसी कड़ी में विगत दिनों 16 अक्टूबर को आयोजित माता सावित्री बाई फूले जी के स्मृति में शिक्षक शिक्षिका का सम्मान समारोह हुआ था । जिसकी समीक्षा बैठक मे सचिव ने पटल मे रखकर आय व्यय की जानकारी दी । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री पवन पटेल संरक्षक श्री लोचन पटेल रमेश पटेल कृष्णकुमार पटेल मालिकराम पटेल बारापाली राज अध्यक्ष ललित पटेल नर्राराज अध्यक्ष पुरूषोत्तम पटेल खल्लारी राज अध्यक्ष गैंदराम पटेल नांदगांव राज अध्यक्ष तुकाराम पटेल कौड़ियाराज अध्यक्ष तुकाराम पटेल कुसमी राज अध्यक्ष दिनेश पटेल नरेन्द्र पटेल घनश्याम पटेल नवीन पटेल अमन पटेल गोंविंद राम पटेल भेखलाल पटेल प्रकाश पटेल नेतराम पटेल गोपाल किशन पटेल सहित समाज के लोग मौजूद रहे
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221109-WA0002.jpg)