परसदा (ख) में कार्तिक पुन्नी उत्सव में शामिल हुए दिव्येश चंद्राकर

Please share

महासमुंद। ग्राम परसदा (ख) में कार्तिक पुन्नी उत्सव सोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा नेता दिव्येश चंद्राकर थे। अध्यक्षता मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सदस्य मोहित ध्रुव ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता धीरज सरफराज, आचार्य ईश्वरीशरण व्यास, सरपंच सारिका उमेश ध्रुव मंचस्थ थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने भगवान कार्तिक जी व माता तुलसी की पूजा-अर्चना कर ग्रामवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। साथ ही गांव की सामाजिक-सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए आपसी सहयोग, सद्भाव और भाईचारा की भावना को पुष्ट करने के प्रयासों के लिए ग्रामवासियों खासकर युवा साथियों की सराहना की। देव पूजन के साथ उल्लासमय वातावरण में सांस्कृतिक संध्या का आगाज़ हुआ। इस अवसर पर आयोजन समिति के चमन सिन्हा, संतोष सिन्हा, यशवंत सिन्हा, प्रमोद ध्रुव, लोकेश मांझी, मिथलेश सिन्हा, शेखर चंद्राकर, केशवराम सिन्हा, योगी ध्रुव, नारायण साहू, यसवंत सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment