![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230105-WA0027-1024x672.jpg)
खल्लारी/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल द्वारा बागबाहरा में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने पत्रकारों के साथ मुलाकात कर सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी, साथ ही शासन की ओर से चलाए जा रहे, सभी महत्वपूर्ण कार्यों को प्रमुखता से समाचार पत्रों के माध्यम से आम लोगों तक क्षेत्र में पहुंचाने का अपील भी कि, वहीं नव वर्ष की इस मिलन समारोह में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा क्षेत्र की छोटी - मोटी समस्याओं एवं विभिन्न प्रकार की मुद्दों पर चर्चा किया। इस अवसर पर श्रीमति पटेल ने कहा की किसी भी मुद्दे पर सीधे संवाद कर समस्या के समाधान करने का पूर्ण आश्वासन देते हुये आगे कहा कि यदि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी मुझे खल्लारी विधान सभा से प्रत्याशी घोषित करती है, तो खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त विकास की आगाज होगी, जिसमें हर वर्गो को लाभ पहुंचगी। वहीं इस तरह से खल्लारी विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोडूंगी इस दरमियान सभी पत्रकारों ने एकमत में सहयोग के लिए विश्वास दिया। इस मिलन समारोह में खल्लारी विधानसभा भर के पत्रकार साथी सम्मिलित हुए। वहीं उक्त आयोजन को क्षेत्र के पत्रकार जनों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अजित पुंज, दानवीर शर्मा, विष्णु महानन्द, सुरेश नरेडिया, धनंजय त्रिपाठी, अब्दुल करीम हरिभूमि, देवेंद्र साहू, बलराज नायडू, भास्कर राव, मयंक शर्मा, लीतेश परमार, तारेश साहू, रवि सेन, महेश हरपाल, सोमनाथ टोंडेकर, हीरा चंद्राकर, आशीष गुप्ता, ललित पटेल, फिरोज मेमन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष, शंकर लाल कौशिक भूतपूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष, सफी मोहम्मद, वाजिद खान, शामिल हुये!