![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230127-WA0052-1024x599.jpg)
महासमुंद। ग्राम पंचायत साराडीह को लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विकास कार्याे का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत साराडीह में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद सदस्य कृणाल चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, सरपंच साजन यादव, लोमेश चंद्राकर मौजूद थे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार शहर के साथ ही गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है। पिछले चार सालों में प्राथमिकता के साथ क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी भविष्य में बेहतर अवसर मुहैया कराने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शालाओं की स्थापना की। उन्होंने राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ग्रामीणों को दी और उसका लाभ उठाने उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामनारायण साहू, पुरूषोत्तम चौहान, महादेव चतुर्वेदी, दाउलाल रात्रे, मुन्ना गोस्वामी, भारत साहू, अनिल चौहान, भूपेंद्र चंद्राकर, सागर चंद्राकर, पंकज चंद्राकर, ठाकुर राम जलछत्री, मन्नू निर्मलकर, राकेश मार्कंडे, नकुल ढीढी, नरेंद्र चंद्राकर, उमेश साहू, परमेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।