खल्लारी/ विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के मरार कसही बाहरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भेंट मुलाकात में विगत दिनों क्षेत्र भर के अनेकों लोगों ने विभिन्न मांगें लेकर अनेक आवेदन प्रेषित किये। इसी कभी में समीपस्थ ग्राम ओंकारबंद का एक परिवार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अंकित बागबाहरा के माध्यम से अर्जुन यादव के सुपुत्र कोमल यादव (32 वर्षीय) जिसके मलासाय व आंत में कैंसर जैसी भयानक बीमारी के चौथे स्टेट में पहुंच गए है। जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है। उनके इस स्थिति को WhatsApp एवं Facebook के माध्यम से परिवारजन व मित्रजनों से भी सहयोग की अपील कर चुके है। वहीं इस गम्भीर समस्या को लेकर इस बार परिवारजनों ने प्रदेश के मुख्या से आस लेकर मुख्यमंत्री से विशेष सहायता योजना के माध्यम से आर्थिक राशि प्रदान करने के लिए आवेदन प्रेषित किया गया। इनके ईलाज के लिए प्रमुख रूप से पर्यटन मंडल के सदस्य अंकित बागबाहरा, विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति खल्लारी के अध्यक्ष तारेश साहू, बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के पूर्व संयुक्त सचिव इंद्रकुमार चौहान, राजीव युवा मितान क्लब कोमा के अध्यक्ष बैतल पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मिल्लुराम साहू, आंवराडबरी गौठान अध्यक्ष टेकराम कुलदीप, हीरादास टंडन, बरुण यादव, गिरिवर साहू, दुलार दीवान, फुलसिंग सिंहा समेत आदि लोगों ने भी ओकारबंद निवासी कोमल यादव (32 वर्षीय) के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग किये हैं।