दाऊलाल, मनोजकांत अभनपुर के पर्यवेक्षक बने,किया दौरा

Please share

महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दाऊलाल चंद्राकर व नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मनोजकांत साहू को रायपुर लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा अभनपुर के लिए लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दोनों नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए अनेक गांवों का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की। नेता द्वय ने प्रत्याशी विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, सुल्तान बागड़ी, श्रवण चंद्राकर के साथ अभनपुर विधानसभा के ग्राम ऊपरवारा, भेलवाडीह, पचेड़ा, कठिया, तामासिवनी, तोरला,पौंड,जौंदा, नवागांव, पारागांव, तर्री, पटेवा, कुर्रा, हसदा आदि गांवों का दौरा किया। दोनों नेताओं ने दावा किया कि महालक्ष्मी न्याय योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है।

Leave a Comment