झलप।
विगत रात करीब 10.30 बजे दिनांक 07.04.2024 रात को ओड़ीशा के रहने वाले 2 लोगो के द्वारा गांव बंदोरा झलप से ओड़िशा कटिंग में ले जा रहे थे जिसे झलप बजरंग दल के द्वारा गौ तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और सभी गौ माता को सुरक्षित श्री गोविंद कमला गौ शाला भेजा गया एवं उन तस्करो को थाना पटेवा ले जा कर F.I.R दर्ज किया गया जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित थे बजरंग दल जिला सह संयोजक दुर्गेश यादव , राजा अग्रवाल भाजयुमो जिला प्रचार प्रसार प्रमुख , पप्पू गजेंद्र ,सौरभ लोधी , त्रिलोक शर्मा ,विक्रम ध्रुव, पूनम पटेल, चार्ली पटेल, प्रवीण साहू, कुलेश साहू ,खिलेश साहू,राहुल सागर ,राहुल ध्रुव, आर्यन ध्रुव, चमन निर्मरकर,रामेश्वर यादव,लीलाधर नायक, पवन यादव, हेमंत कन्नौजे एवं बजरंग दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे