महासमुंद शहर में हुए अनेक विकास कार्यो की शृंखला .. नपा अध्यक्ष राशि महिलांग के दो वर्षों के कार्यकाल में बेहतर रूप से क्रियान्वयन हुआ है l सस्ती लोकप्रियता अर्जित करने पार्षद श्री राठी नपा अध्यक्ष पर आरोप लगा रहे है…उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता नीरज परोहा ने किया l
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता पार्षद श्री राठी. को..शहर में अनेक विकास कार्यो का अवलोकन करने आमंत्रित करते हुए कहा कि…शहर के एक सिरे से …अंतिम सिरे तक अनेको विकास कार्यो का क्रियान्वयन हुआ हैl मुख्य मार्ग में विधुत खम्बो में तिरंगा लाइट से मार्ग सजा….बंद पड़े महिला जिम को प्रारंभ कर मातृ शक्तियो के उत्तम स्वास्थ्य का ख्याल…संजय कानन ,गुरु गोविंद सिंह गार्डन का संधारण….तुमगांव रेल ओवरब्रिज को रंग रौशन कर आकर्षक बनाने का कार्य…शहर के मुख्य मार्ग के फुटपाथ व्यापारियों को एक छोटे बाज़ार का निर्माण कर स्वयं के दुकान मालिक बनने के सपनो को पूरा करने जैसा अविस्मरणीय कार्य सितला तालाब सौदर्यीकरण पचरी निर्माण ,छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी निर्माण , मुख्य चौराहों पर आठ हाई मास्क लाईट लगाने का कार्य , आधुनिक शौचालय निर्माण के कार्यो का क्रियान्वयन हुआ है व शहर की बहुप्रतीक्षित मांग ..महासमुंद बायपास की प्रकिया को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से से मिलकर मांग पत्र सौप कर संज्ञान में लाना व प्रकिया पुनः प्रारंभ करने जैसा कार्य जिसे शहर के जनमानस का संगठनों व संस्थाओं का पालिकाध्यक्ष को समर्थन मिला है l
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि…भाजपा पार्षद श्री राठी शहर की जनता को आरोप लगाने से पूर्व यह बताए कि….स्टेशन रोड मार्ग…किस पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल में तरह उजाड़ा गया…मार्ग सौदर्यीकरण के नाम पर..l पालिका द्वारा संचालित नल पेयजल योजना में…फिल्टर प्लांट पर…उपयोग होने वाले रासायनिक पाउडर ” एलम ” पर नकली सप्लाई करने के आरोप की किस जनप्रतिनिधि के अघोषित नियंत्रण वाले फर्म पर लगे थे ???और किस दल के पार्षदों ने पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायत की थी l
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा पार्षद श्री राठी नपा अध्यक्ष पर आरोप लगाने से पूर्व जनमानस को यह बताए कि…वर्तमान प्रदेश की भाजपा की सरकार ने पालिका को नहर लिंक रोड , गोकुल नगर , मुख्य मार्ग पर पार्किग भवन के लिए कितने रुपयों का आबंटन किया है व पालिका द्वारा भेजे गए अनेक प्रस्ताव को आज तक क्यो लंबित रखा है। ? व कब उन प्रस्तावों को मंजूर कर… योजना राशि पालिका को आबंटित करेगी.?
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्षद श्री राठी ..नपा अध्यक्ष पर आरोप लगाने वाले फैशन की राजनीति त्याग कर धरातल पर विकास कार्यो का संज्ञान लेकर आरोप लगाए व आरोप प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रहकर अपने जनप्रतिनिधि होने के संकल्प को पूरा करे l
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/08/1001460558.jpg)