हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के जीत’चुनाव केंद्र से मोदी सरकार के विदाई का संकेत’

Please share

महासमुंद.कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीत ‘चुनाव केंद्र से मोदी सरकार के विदाई का संकेत
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत के बाद बस्तर भाजपा मुक्त बना रहा

महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव एवं हिमाचल में मिली कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्पष्ट है हिमाचल की जनता ने मोदी के नेतृत्व को अस्वीकार कर दिया है। हिमाचल में भाजपा की करारी हार 2024 में केंद्र से मोदी सरकार के विदाई के संकेत हैं। गुजरात में चुनाव में भाजपा गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं की बल्कि हमेशा की तरह गुजरात की अस्मिता को आगे लाकर गुजरात के इज्जत की बात कह कर जनता से भावनात्मक रूप से वोट लेने में कामयाब रही है।

महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भानुप्रतापपुर की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के कामों पर मुहर लगाई है। सावित्री मंडावी को जीता कर स्वर्गीय मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। भाजपा ने जिस प्रकार से बलात्कारी को प्रत्याशी बनाया था।

भाजपा के आगे आज परिणाम है। भाजपा के प्रत्याशी की भानुप्रतापपुर के माता और बहनों ने खारिज कर दिया। भाजपा में अगर नैतिकता है तो उन्हें अभी भी मासूम बच्ची के गैंगरेप के आरोपी ब्रह्मानंद को झारखंड पुलिस के हवाले करना चाहिए और उस मासूम बच्ची को न्याय दिलाने आवाज उठानी चाहिए।

महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि भानुप्रतापपुर चुनाव से साबित हुआ कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यों से जनता में नया भरोसा पैदा किया है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिये सरकार ने काम किया। किसानों का कर्जामाफ हुआ, धान की भरपूर कीमत 2500 रु. मिल रहा, तेंदूपत्ता संग्राहको के मानदेय को 2500 से बढ़ाकर 4000 रु. प्रति मानक बोरा किया गया, 4.5 लाख से अधिक वन अधिकार पट्टी के पुनरीक्षण का काम कांग्रेस की सरकार ने किया। बस्तर में शिक्षा के प्रचार के साथ सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के काम कांग्रेस की सरकार ने किया। बस्तर के आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों जिसे भाजपा की रमन सरकार ने वंचित कर दिया था।

Leave a Comment