महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महासमुंद कांग्रेस कमेटी ने बरसते पानी में गौ सत्याग्रह के तहत गौवंश की रक्षा और और रहने की व्यवस्था हेतु कांग्रेस भवन महासमुंद से गौवंश को लेकर अनुविभागीय कार्यालय महासमुंद में प्रदर्शन एवं घेराव डॉ रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में किया
भाजपा के आठ माह के शासनकाल में गौवंश गौठान से निकलकर सड़कों में पहुंच गया है गायो के नाम की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार ने गायों को लावारिस बना दिया है कांग्रेस की भूपेश सरकार के समय गाय को पूजा जाने लगा था घरों और गौठानो में गाय सुरक्षित थी गौमूत्र एवं गोबर से गरीब नागरिकों का आय का साधन बड़ गया था।
आज गैठानो को बंद करके गऊवंशियों को भाजपा सरकार ने दर-दर ठोकरे खाने को मजबूर कर दिया है तथा कथित गौरक्षा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने निर्वाचन आयोग की वित्तीय वर्ष 2013 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक ने गौवंशीय मांस के विक्रेता से 250 करोड़ का चंदा लिया है और गाय की रक्षक बने फिरते हैं इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार बारिश के बीच भीगते हुए महासमुंद अनुविभागीय कार्यालय में गायों को सौंपते हुए गौ रक्षा के अपील की गई जिससे गौवंश की रक्षा के साथ-साथ मानव की भी गायों से टकराकर जो मौतें एक्सीडेंट से हो रही है उस पर रोक लग सके इस घेराव में डॉ. रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष एवं छाया विधायक,पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर,पूर्व बोर्ड उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर,बोर्ड उपाध्यक्ष खिलावन बघेल,प्रभारी महामंत्री सुनील शर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग,उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर,खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष,श्रीमती साधना नैनी सिंह अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, दाऊलाल चंद्राकर,राजेंद्र चंद्राकर,हीरा बंजारे पूर्व मंडी अध्यक्ष,माया पांडे,ईशा टंडन,सोनम रामटेके,विनोद युगर,अजय थवाईत, टोमन सिंग कागजी,जावेद चौहान,गोपी पाटकर,बसंत चंद्राकर,राजू साहू,लखन चंद्राकर,सागर डोंगरे युवा कांग्रेस के समस्त सदस्य एनएसयूआई के समस्त सदस्य एवं महिला प्रकोष्ठ के महिला सदस्य इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।