महासमुंद। स्वामी शिवानंद आश्रम ऋषिकेश से जुड़े संस्था दिव्य जीवन संघ महासमुंद ने योग,अध्यात्म एवं धर्म के गतिविधियों में विगत 30 वर्षों से अपना योगदान शहर सहित आसपास ग्रामीण इलाके में दे रहे हैं श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में ओम नमः शिवाय का जाप सभी सदस्य करते हैं इस वर्ष पहले सोमवार को दलदली, दूसरे सोमवार को कनेकेरा, तीसरे सोमवार त्रिमूर्ति कॉलोनी,और अंतिम सोमवार कौशिक कॉलोनी में सुबह 7 से 8 बजे तक तक जाप चलता रहा हैं इस जाप में प्रमुख रूप से दौलत चन्द्राकर , सागर सर , तारेन्द्र चन्द्राकर , सेवनलाल चन्द्राकर, चन्द्रहास चन्द्राकर दाऊलाल चन्द्राकर , परमानंद बजाज , संजीव साहू , दिलीप क्षत्रिय , चोइथराम राजपाल , दीपक अग्रवाल , अशोक अग्रवाल , विजय नंदवानी , लालदास मनिकपुरी , देवेन्द्र चन्द्राकर , नुकेश चन्द्राकर , प्रदीप चन्द्राकर , कोमल गुप्ता , त्रिलोक चन्द्राकर , के आर चन्द्राकर , हेमलाल ठाकुर , चंद्रिका प्रसाद चन्द्राकर , लक्ष्मीनाथ चन्द्राकर , विजय कुमार पाहुजा , निरंजना चन्द्राकर , सरला सूचक , प्रतीक्षा चन्द्राकर , हेमलता साहू , नेहल सूचक , सविता चन्द्राकर , किरन चन्द्राकर , सिखा साहू , ईश्वरी चन्द्राकर , सुशीला क्षत्रिय , शशिप्रभा चन्द्राकर , पूर्णिमा साहू , तृषा चन्द्राकर , देवकुमार साहू ,हेमंत बोथरा , देवकुमार साहू , प्रकाश चन्द्राकर , हरेकृष्ण भार्गव , अजय गुप्ता परमानंद चन्द्राकर , रामनिवास चंद्राकर ।
