महासमुन्द। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) , नई दिल्ली ने बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम दिनांक 12 मई 2023 को घोषित कर दिया है , जिसमें महासमुन्द स्थित सीबीएसई , नई दिल्ली से संबद्ध चन्द्रोदय पब्लिक स्कूल, महासमुन्द का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । कक्षा बारहवीं बोर्ड में विजय चंद्राकर 82.6% के साथ प्रथम स्थान पर रहे । वहीं द्वितीय स्थान पर अदिति साहू 80.6% के साथ रही। तृतीय स्थान पर दीपाली साहू 78% के साथ रही ,वही दामिनी चंद्राकर 77.5% के साथ चौथे स्थान पर काबिज़ रही। गरिमा गोस्वामी 76.6% के साथ पांचवे स्थान पर रहीं।
इधर कक्षा दसवीं बोर्ड में प्रियंका विश्वकर्मा 88.83% प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहीं । वही द्वितीय स्थान पर सागरिका हालदार 88% के साथ रही। तृतीय स्थान पर 84.33% के साथ धरा वर्मा रहीं। वहीं 83.83% के साथ चौथे स्थान पर देहुती साहू रही। 83.5% के साथ पांचवे स्थान पर हर्षकांत चंद्राकर काबिज़ रहे। बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य श्री नवीन कुमार ने सभी विधार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि यह सभी विद्यार्थियों के मेहनत एवं शिक्षकों के उत्कृष्ट शिक्षण एवं मार्गदर्शन का ही नतीजा है की आज हमारे विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है। सीपीएस का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा एवं कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 94% रहा। गौरतलब है की कोविड के बाद सीबीएसई ने नए परीक्षा पैटर्न के साथ परीक्षा संपन्न कराई है ,परीक्षा का स्तर काफी अच्छा था। प्राचार्य ने सभी सफल विद्यार्थीयों को अब आगे के करियर में सही विषय का चुनाव करते हुए समर्पित भाव से पढ़ाई करने का भी संदेश दिया, एवं आल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दिया, साथ ही साल दर साल शाला का परिणाम और उत्कृष्ठ करने के प्रयासों पर भी ज़ोर दिया। इस उपलक्ष पर उप- प्राचार्य श्रीमती मंजुला चंद्राकर ने बच्चों को निरंतर आत्मविश्वास के साथ हमेशा पढ़ाई करते रहने का सन्देश ज्ञापित किया।
छत्तीसगढ़ चंद्रनाहु शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री राहुल चंद्राकर एवं सचिव श्री कमलेश चंद्राकर एवं समिति के समस्त पदाधिकारीगणों ने बच्चों की इस उपलब्धि पर समस्त शाला परिवार एवं सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने एवं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का संदेश भी दिया।
सीपीएस के कक्षा बारहवीं की कक्षा अध्यापिका एवं फिजिक्स की शिक्षिका सुश्री प्रतीक्षा तिवारी एवं दसवीं की कक्षा- अध्यापिका एवं अंग्रेजी शिक्षिका सुश्री साक्षी चंद्राकर ने हर्ष जताते हुए बच्चों को बधाई ज्ञापित किया, इस उपलक्ष पर सुश्री ईशा शुक्ला (जीव विज्ञान शिक्षिका), श्री रॉबिन सम्मदर (रसायन विज्ञान शिक्षक), श्री दीपक ठाकुर (वाणिज्य शिक्षक), श्री भीषण मांडले (खेल शिक्षक), श्रीमती संगीता साहू (हिन्दी शिक्षिका), श्री टीकाराम साहू (हिन्दी शिक्षक), श्री शिवराज देवांगन (गणित शिक्षक), श्रीमती शिवानी साहू (कंप्यूटर शिक्षिका), सुश्री आरती ठाकुर (कम्प्यूटर एवं आईपी शिक्षिका), आदि मौजूद रहे।
सीबीएसई का कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का रिज़ल्ट सीबीएसई के वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है । साथ ही सभी विधार्थी अपने डिजिलॉकर अकाउंट से लॉगिन करके भी डिजिटल प्रारूप में देख सकते है एवं जब चाहे तब डाउनलोड भी कर सकते है। गौरतलब है की सीबीएसई ने इस बार डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सभी विद्यार्थीयों का बोर्ड मार्कशीट, प्रमाण- पत्र , प्रवास प्रमाण पत्र इत्यादि डिजिटल फॉर्मेट में डिजिलॉकर अकाउंट “परिणाम- मंजूषा” पर भी उपलब्ध कराया है।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0007-751x1024.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0016-678x1024.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0008-730x1024.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0009.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0011.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0013-678x1024.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0012-678x1024.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0010-804x1024.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0015-678x1024.jpg)
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0014-678x1024.jpg)