महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में नेताओं के द्वारा धान खरीदी केंद्र बरोड़ा बाजार का निरीक्षण करने कांग्रेस जन पहुंचे जिनका सहकारी समिति अध्यक्ष किशन देवांगन ने किया जहां डॉ. रश्मि चंद्राकर एवं समस्त कांग्रेस जनों ने धान खरीदी केंद्र में किसानों से बात की एवं धान खरीदी सुचारू रूप से निर्विघ्नं चल रही व्यवस्था को करीब से देखा। किसानों ने बताया कि इस वर्ष किसान अपने सुविधा पूर्वक ऑनलाइन या ऑफलाइन कूपन मिलने के पश्चात बिना किसी झंझट के अपने धान को बेच रहे हैं किसानों ने कहा की भूपेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली बोनस एवं 1 नवंबर से धान खरीदी आरंभ करने के कारण किसानों को बहुत अधिक सहूलियत मिल रही है। एवं बिना भीड़भाड़ के आराम से धान बेचा जा रहा है उन्होंने भूपेश बघेल सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
तत्पश्चात रश्मि चंद्राकर एवं समस्त कांग्रेसजन बम्हनी धान खरीदी केंद्र पहुंच कर वहां के किसानों से बात करके धान की क्वालिटी का निरीक्षण किया गया। किसानों ने जिलाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए बताया कि किसानों के लिए जितनी सुविधा कांग्रेस की भूपेश सरकार ने दी है इससे पहले किसी की भी सरकार ने नहीं दी है वास्तव में भूपेश सरकार किसानों का सरकार है जो किसानों के दुख सुख में करीबी से नजर रखी हुई है हर त्यौहार में बोनस के रूप में बैंक खाता में डायरेक्ट राशि जमा करवाती है जिससे आज किसान संपन्न हो चुके हैं एवं जो पहले किसान त्योहार मनाने के लिए जेवर गिरवी रखा करते थे आज हर त्यौहार में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिया जाने वाले बोनस की राशि से अपने त्योहारों को बिना किसी आर्थिक समस्या के हंसी खुशी से मना रहे हैं ऐसे सरकार के द्वारा ही छत्तीसगढ़ आज पूरे भारत में नंबर वन में आने वाली है पूरे भारत के मुख्यमंत्री में भूपेश बघेल जी नंबर वन बने हुए हैं इस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के मनसा अनुरूप जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, नितेंद्र बैनर्जी,सचिन गायकवाड,किशन देवांगन,गणेश ध्रुव सुरेंद्र ठाकुर, खिलेश्वरी साहू,परमानंद नायक,सुरेश पटेल,किशोर नायक, हुकुम चंद पटेल,मोती जांगड़े,ममता चंद्राकर,मीना यादव पितांबर साहू,राजेश साहू,प्रदीप साहू,राणा प्रताप राजपूत,जीवन दास मानिकपुरी,अरविंद साहू,लीलू साहू,शत्रुघ्न साहू,बसंत यादव,राम भगत यादव,अखिलेश ध्रुव,लल्लू यादव,इंदल यादव,मंजू ध्रुव,रूपा ध्रुव,तुला राम साहू, गजेंद्र यादव चंदू साहू हेमलाल साहूआदि कांग्रेस जनों द्वारा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221107-WA0024.jpg)