महासमुंद। छत्तीसगढ़ पी एस सी में बेलसोंडा निवासी अभिषेक चन्द्राकर 28 साल का चयन हुआ हैं लगातार तीसरी बार मेन परीक्षा पास कर 22 वीं रैंक प्राप्त किया हैं श्री चन्द्राकर के पिता मूलतः किसान भूषण चन्द्राकर और माँ मंजू चन्द्राकर गृहणी हैं माता पिता और परिवार के लोग हौसला अफजाई करते थे जिसके कारण अभिषेक अपने लक्ष्य तक पहुँचने में सफलता हासिल की।
2018 में इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग भिलाई से करने के बाद पी एस सी की तैयारी करने बिलासपुर चले गए। तीसरी बार में सफलता मिली
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2024/11/1002039500-461x1024.jpg)