बाबा ने समाज सेवा में जीवन किया समर्पित-अमर

Please share


तुमगांव। मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर विभिन्न गांवों में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां पंथी नृत्य गीत आयोजन हुआ वहीं जैतखाम की पूजा हुई। महासमुंद ब्लॉक के ग्राम जलकी, कौंवाझर, बिरकोनी, कांपा, भोरिंग में 18 दिसंबर को संत गुरू घासीदास बाबा की 266 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व कृषि सभापति अमर अरूण चंद्राकर शामिल हुए।
सभी स्थानों पर कार्यक्रम के दौरान समाजजनों ने अमर अरूण चंद्राकर का जोशिला स्वागत किया। चंद्राकर ने जैतखाम की पूजा-अर्चना कर बाबा गुरू घासीदास से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी ग्रामों में समाजजों व युवा पीढ़ी को गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अमर ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानव तथा समाज सेवा में समर्पित किया। भेदभाव को मिटाने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी ग्रामों में पंथी दल द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई। साथ ही रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जिसमें समाज के लोग व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment