बिरकोनी।कोडार स्थित खल्लारी मंदिर परिसर में छ. ग. दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ पं. क्र. 548
बारनवापारा परियोजना मंडल के अंतर्गत बैठक रविवार को आहुत किया गया। जिसमें महासमुंद जिला के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी वार्षिक बैठक में शामिल हुए।जिसमें कार्यभरिता सेवा नियम लागू व नियमितीकरण पर जोर दिया। सभी दैनिक वेतन भोगीयों ने सरकार के सुस्ती के प्रति चिंता जताया।वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी का नियमितीकरण करने संबंधी वादा किया है।साल भर के बाद कर्मचारीयों के लियें करेंगे कहां गया था। किन्तु नियमितीकरण के संबंध में आज तक किसी प्रकार कार्यवाही नहीं किया गया है। किन्तु आज दिवस तक निर्णय नहीं लिया गया है। मंत्रीयों के पास जाने पर समिती बना दिया गया है। करके टालने का काम कर रहा है। छ. ग. सरकार दैनिक वेतन भोगियों के भविष्य के साथ निश्चित निर्णय लेने का कष्ट करें।इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तम पटेल,उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद कुर्रे,सचिव संदीप पांडेय,संगठन मंत्री डिहूराम साहू,कोषाध्यक्ष पूनम साहू,लक्ष्मीनारायण साहू,पुरुषोत्तम साहू,लीला यादव,गूनजारी साहू,अर्जुन ध्रुव,विश्राम पटेल,धनीराम साहू,भानु ध्रुव,तानसिंग यादव,अरुण ध्रुव,गणेशराम भोई,दीनदयाल यादव,विजय,पवन साहू,संतोष नायक एवं सैकड़ो दैनिक वेतन भोगी उपस्थित रहें।उक्त जानकारी दैवेभो मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण साहू ने दी।
![](https://margin.news/wp-content/uploads/2025/01/1002299396-1024x768.jpg)