![](https://margin.news/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230314-WA0017-225x300.jpg)
महासमुंद। बागबाहरा रोड महासमुंद किसान मितान दुकान के बाजू में चित्रानंद एक्योरियम एवं पेट शॉप की शुरुआत 02 मार्च 2023 को किया गया था। एक्योरियम में मछलियों के लिए पानी सप्लाई छत पर स्थित पानी टंकी से किया जाता है। 13 तारीख की दरम्यानी रात किसी ने पानी टंकी में जहर मिला दिया जिससे एक्योरियम के मछली मर गए हैं जिसमें करीब 20000 रुपये का नुकसान हुआ है इसकी शिकायत दुकान के संचालक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर ने सिटी कोतवाली महासमुंद में किया है।
चित्रानंद एक्योरियम एवं पेट शॉप के संचालक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर ने शिकायत में कहा है कि वह रोज की तरह 13 मार्च की रात 09 बजे दुकान बंद कर घर चला गया और दूसरे दिन सुबह 07 बजे दुकान खोलकर टंकी से एक्योरियम में पानी सप्लाई चालू किया थोड़ी देर बाद देखा कि मछलियां मरने लगी है। आनन फानन में पानी सप्लाई बंद किया अचानक ये कैसे होने लगा काफी पड़ताल करने के बाद छत पर स्थित पानी टंकी को जाकर देखा तो वहाँ पर पावडर नुमा जहरीला पदार्थ पड़ा हुआ था जिससे पता चलता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर हमें नुकसान पहुंचाने के नियत से कृत्य किया है। इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।
गौरतलब है कि दुकान संचालक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर महासमुंद जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर के बड़े भाई हैं और दुकान प्रारंभ करने के लिए जिला पंचायत सदस्य ने स्वयं आगे आकर इसका प्रचार प्रसार किया था तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया था।